नितिन मनमोहन (Nitin Manmohan) एक फिल्म निर्माता, निर्देशक और कहानीकार थें. उनका निधन 29 दिसंबर 2022 को 62 साल की उम्र में हुआ (Nitin Manmohan Died). उनकी मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट है. उन्होंने बॉलीवुड के कई बेहतरीन फिल्में दी हैं. उनकीहिट फिल्मों में बोल राधा बोल (1992), आर्मी (1996), स्कूल (1999), लव के लिए कुछ भी करेगा (2001), दस (2005), यमला पगला दीवाना (2011) और रेडी (2013) शामिल हैं (Nitin Manmohan hit Movies).
उन्होंने 1997 में अपनी पहली फिल्म पृथ्वी का निर्देशन किया था (Nitin Manmohan first Film). उन्होंने रोमांटिक एक्शन फिल्म महा संग्राम (1990) की पटकथा भी लिखी. 1999 में फिल्म स्कूल के लिए उन्हें का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला.
नितिन का जन्म 1960 में हुआ था (Nitin Manmohan Born). लंबी बीमारी के बाद उनका निधन हो गया. 24 दिसंबर को उन्हें नवी मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि, उन्होंने 29 दिसंबर को अंतिम सांस ली (Nitin Manmohan was unwell).
उनकी पत्नी का नाम डॉली पंचमिया (Nitin Manmohan wife) है और उनके दो बच्चे है. बेटे का नाम सोहम मनमोहन और बेटी का नाम प्रचा मनमोहन है (Nitin Manmohan Children).