scorecardresearch
 
Advertisement

निलंबूर

निलंबूर

निलंबूर

निलंबूर (Nilambur), केरल राज्य के मलप्पुरम जिले में स्थित एक छोटा लेकिन ऐतिहासिक और प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर नगर है. यह स्थल पश्चिमी घाट की गोद में बसा हुआ है और अपनी हरे-भरे जंगलों, तेजस्वी नदियों, और समृद्ध वन्य जीवन के लिए प्रसिद्ध है. निलंबूर को ‘टेकी लकड़ी’ (Teak) की राजधानी भी कहा जाता है क्योंकि यहां विश्व का पहला टीक संग्रहालय और विशाल टीक वृक्ष हैं.

निलंबूर, चालीयार नदी के किनारे स्थित है, जो यहां की भूमि को उपजाऊ और हरियाली से भरपूर बनाती है. यह क्षेत्र मुख्य रूप से पश्चिमी घाट की पहाड़ियों से घिरा हुआ है, जिससे यहाँ का मौसम पूरे वर्ष सुहावना बना रहता है.

निलंबूर का इतिहास चेरा और कोलाथिरी राजवंशों से जुड़ा हुआ है. यहां की नीलाम्बुर कोविलकम (Nilambur Kovilakam) एक ऐतिहासिक राजमहल है, जो एक समय में राजाओं का निवास हुआ करता था. यह क्षेत्र ब्रिटिश शासनकाल में भी महत्वपूर्ण था, विशेषकर टीक लकड़ी के व्यापार और रेलवे के लिए.

निलंबूर की अर्थव्यवस्था मुख्यतः कृषि, वानिकी और पर्यटन पर आधारित है. यहां चाय, कॉफी, मसाले और विशेष रूप से टीक लकड़ी का उत्पादन महत्वपूर्ण है. साथ ही, क्षेत्रीय हस्तशिल्प और पारंपरिक उत्पादों का भी बड़ा बाजार है.

निलंबूर की संस्कृति मलयाली परंपरा में गहराई से रची-बसी है. यहां के त्योहारों में ओणम, विषु और स्थानीय मंदिर उत्सव बहुत धूमधाम से मनाए जाते हैं. पारंपरिक नृत्य, संगीत और मार्शल आर्ट (जैसे कलरीपयट्टु) भी यहां के सांस्कृतिक जीवन का हिस्सा हैं.

निलंबूर रेल और सड़क दोनों मार्गों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है. कोझिकोड (Calicut) नजदीकी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है, जो लगभग 45 किमी दूर है. निलंबूर रोड रेलवे स्टेशन एक खूबसूरत रेलवे लाइन का अंतिम स्टेशन है, जिसे ब्रिटिश काल में लकड़ी ढोने के लिए बनाया गया था.

और पढ़ें

निलंबूर न्यूज़

Advertisement
Advertisement