scorecardresearch
 
Advertisement

नेशनल गेम्स 2023

नेशनल गेम्स 2023

नेशनल गेम्स 2023

नेशनल गेम्स 2023 (National Games 2023) का आयोजन इस बार गोवा (Goa) में किया जा रहा है. भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने 2022 में ही 37वें नेशनल गेम्स के गोवा में अक्टूबर 2023 में आयोजित कराए जाने की घोषणा कर दी थी (37th National Games). 

गोवा पहली बार राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करने वाला है. अक्टूबर में होने वाले नेशनल गेम्स कई वेन्यू पर खेले जाएंगे (National Games 2023 Venues).

खेल मंत्री गोविंद गौड़े (Govind Gaude, Sports Minister) ने गोवा ओलंपिक संघ (GOA) के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर कहा कि खेलों को दिवाली से पहले समाप्त करने की योजना है. दिवाली 12 नवंबर को है. नेशलन गेम्स में खेलों को पूरा करने के लिए दो सप्ताह की आवश्यकता होती है.

नेशनल गेम्स 2023 में खेले जाने वाले गेम्स में एक्वेटिक, तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बेसबॉल, बास्केटबॉल, मुक्केबाजी, कैनोइंग, कयाकिंग, साइकिलिंग, घुड़सवारी, फुटबॉल, तलवारबाजी, जिम्नास्टिक, हैंडबॉल, हॉकी, जूडो, कबड्डी, खो खो, सेपक टकरा, निशानेबाजी, स्क्वैश, टेबल टेनिस, तायक्वोंडो, टेनिस, ट्रायथलॉन, वॉलीबॉल, बीच वॉलीबॉल, भारोत्तोलन शामिल है (Sports in National Games 2023).

इस बार इन गेम्स में गतका को भी शाम‍िल किया गया है (Entry of Gatka Sports, National Games 2023). जिस पर नेशनल गतका एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) और  खेल तकनीकी कंडक्ट समिति (GTCC) को आभार व्यक्त किया है. 

 

और पढ़ें
Advertisement
Advertisement