मोहम्मद वसीम वजीर (Mohammad Wasim) जिन्हें आमतौर पर वसीम जूनियर के नाम से जाना जाता है, एक पाकिस्तानी क्रिकेटर हैं. वह पाकिस्तान सुपर लीग में इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए खेलते हैं.
वसीम का जन्म उत्तरी वजीरिस्तान, खैबर पख्तूनख्वा में रहने वाले वजीर जनजाति के एक पश्तून परिवार में हुआ था, जहां उन्होंने टेप बॉल क्रिकेट खेलना शुरू किया था (Mohammad Wasim Pakistani Cricketer).
सुविधाओं की कमी के कारण, वह पेशावर के एक क्रिकेट क्लब में शामिल हो गए और अंत में पाकिस्तान U19 टीम का प्रतिनिधित्व किया. वह 2020 अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के लिए पाकिस्तान की टीम का हिस्सा थे.
वसीम ने 26 नवंबर 2020 को फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया. उन्होंने 18 जनवरी 2021 को 2020-21 पाकिस्तान कप में खैबर पख्तूनख्वा के लिए लिस्ट ए में डेब्यू किया.
वसीम ने 21 फरवरी 2021 को पाकिस्तान सुपर लीग में इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए अपना ट्वेंटी 20 डेब्यू किया. उन्होंने 28 जुलाई 2021 को वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान के लिए अपना टी20ई डेब्यू किया. इस मैच में वसीम ने क्रिस गेल का विकेट लिया था. सितंबर 2021 में, उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए पाकिस्तान की एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (ODI) टीम में नामित किया गया था. 17 दिसंबर 2022 को, उन्होंने तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए अपना टेस्ट डेब्यू किया (Mohammad Wasim Cricket Career).