मनिका बत्रा (Manika Batra) एक टेबल टेनिस प्लेयर हैं. 2024 पेरिस ओलंपिक (2024 Paris Olympics) में, बत्रा महिला एकल स्पर्धा के 16वें राउंड में पहुंचने वाली पहली भारतीय पैडलर बन गईं. हालांकि, वह पांच गेम्स में जापान की मिउ हिरानो से 1-4 से हार गईं. वह भारत की शीर्ष महिला एकल टेबल टेनिस खिलाड़ी थीं. वर्तमान में वह भारत में दूसरे स्थान पर हैं. जुलाई 2024 तक आईटीटीएफ द्वारा वह दुनिया में 28वें स्थान पर हैं. उन्हें 2020 में मेजर ध्यानचंद खेल रत्न से सम्मानित किया गया.
बत्रा का जन्म 15 जून 1995 को दिल्ली में हुआ था. दिल्ली के नारायणा विहार की रहने वाली हैं. उन्होंने चार साल की उम्र में टेबल टेनिस खेलना शुरू कर दिया था. उनकी बड़ी बहन आंचल और बड़ा भाई साहिल दोनों टेबल टेनिस खेलते थे.
राज्य स्तरीय अंडर-8 टूर्नामेंट में एक मैच जीतने के बाद, बत्रा ने कोच संदीप गुप्ता के तहत प्रशिक्षण लेने का फैसला किया. उन्होंने उन्हें हंस राज मॉडल स्कूल में जाने का सुझाव दिया.