मंगल प्रताप लोढ़ा (Mangal Pratap Lodha) एक भारतीय राजनीतिज्ञ, उद्योगपति और समाजसेवी हैं. वे भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सदस्य हैं और महाराष्ट्र की राजनीति में एक प्रमुख चेहरा माने जाते हैं. वे दक्षिण मुंबई के मालाबार हिल विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं. 2022 में उन्हें महाराष्ट्र सरकार में मंत्री बनाया गया, जहां वे कौशल विकास और उद्यमिता विभाग का कार्यभार संभालते हैं. इसके साथ ही वे 'लोढ़ा ग्रुप' के संस्थापक और चेयरमैन भी हैं, जो भारत की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनियों में से एक है.
मंगल प्रताप लोढ़ा का जन्म राजस्थान में हुआ था. उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा वहीं प्राप्त की और बाद में कानून की पढ़ाई की. एक साधारण पारिवारिक पृष्ठभूमि से आने वाले लोढ़ा ने मेहनत और दूरदर्शिता के बल पर व्यापार और राजनीति दोनों में अपना विशेष स्थान बनाया.
1980 के दशक में मुंबई आने के बाद, मंगल प्रताप लोढ़ा ने रियल एस्टेट के क्षेत्र में कदम रखा. उन्होंने ‘लोढ़ा ग्रुप’ की स्थापना की, जिसने कुछ ही वर्षों में मुंबई और देश के अन्य हिस्सों में भव्य और उच्च-स्तरीय रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स के जरिए अपनी पहचान बना ली. लोढ़ा ग्रुप की परियोजनाएं जैसे ‘पलावा सिटी’, ‘द वर्ल्ड टावर्स’ और ‘लोधा बेलमोंटे’ भारत में लक्जरी और आधुनिक जीवनशैली का प्रतीक बन गईं.
मंगल प्रताप लोढ़ा ने भाजपा में शामिल होने के साथ राजनीति में कदम रखा और कई बार विधायक निर्वाचित हुए. वे मालाबार हिल जैसे प्रभावशाली क्षेत्र से लगातार जीतते आए हैं.