मानसी घोष (Manasi Ghosh) Indian Idol 15 विनर हैं. पश्चिम बंगाल की रहने वाली मानसी 24 साल की हैं. ये अपने यूनिक स्टाइल सिंगिंग के लिए जानी जाती हैं.
Indian Idol 15 का 6 अप्रैल 2025 को ग्रैंड फिनाले हुआ. जिसमें टॉप 5 कंटेस्टेंट्स शामिल थे. मानसी घोष ने 'इंडियन आइडल 15' की ट्रॉफी के साथ ही 15 लाख रुपये की प्राइस मनी भी जीती. सुरों से दिल जीतने वाली मानसी अपनी एनर्जेटिक और सोलफुल परफॉर्मेंस के लिए मशहूर हुईं.
Indian Idol 15 फिनाले पर गेस्ट के रूप में मीका सिंह, शिल्पा शेट्टी, रवीना टंडन शामिल थीं.