scorecardresearch
 
Advertisement

महालक्ष्मी मंदिर

महालक्ष्मी मंदिर

महालक्ष्मी मंदिर

महालक्ष्मी मंदिर मुंबई के सबसे प्रसिद्ध और प्राचीन हिंदू मंदिरों में से एक है. यह मंदिर धन, वैभव और सौभाग्य की देवी मां महालक्ष्मी को समर्पित है. दक्षिण मुंबई के भुलाभाई देसाई रोड पर स्थित यह मंदिर अरब सागर के किनारे बसा हुआ है और हर दिन हजारों श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित करता है (Mahalaxmi Temple, Mumbai).

इस मंदिर का निर्माण वर्ष 1831 में एक हिंदू व्यापारी धाकजी दादा जी द्वारा कराया गया था. कहा जाता है कि उस समय मुंबई में बनने वाले हॉर्नबी वेलार्ड (वर्तमान वॉकवे) के निर्माण में बार-बार बाधाएं आ रही थीं. देवी लक्ष्मी की कृपा से कार्य पूर्ण हुआ, जिसके बाद मंदिर की स्थापना की गई. तभी से यह स्थान श्रद्धा और विश्वास का केंद्र बन गया.

महालक्ष्मी मंदिर की विशेषता यह है कि यहां महालक्ष्मी, महाकाली और महासरस्वती, तीनों देवियों की एक साथ पूजा होती है. ये तीनों शक्तियां क्रमशः धन, शक्ति और ज्ञान का प्रतीक मानी जाती हैं. मंदिर का गर्भगृह अत्यंत भव्य है और देवी की प्रतिमा सोने-चांदी के आभूषणों से सजी रहती है.

नवरात्रि, दीपावली और शरद पूर्णिमा के अवसर पर मंदिर को विशेष रूप से सजाया जाता है. इन दिनों यहां भारी संख्या में भक्त दर्शन के लिए पहुंचते हैं. माना जाता है कि सच्चे मन से मां लक्ष्मी की आराधना करने से आर्थिक कष्ट दूर होते हैं और जीवन में समृद्धि आती है.

मंदिर परिसर से अरब सागर का सुंदर दृश्य भी दिखाई देता है, जो इस स्थान को और भी दिव्य बना देता है. महालक्ष्मी मंदिर न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि मुंबई की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक पहचान भी है.

 

और पढ़ें
Advertisement
Advertisement