लाभ सिंह उगोके, राजनेता
लाभ सिंह उगोके (Labh Singh Ugoke) एक भारतीय राजनेता है. वह आम आदमी पार्टी के सदस्य हैं (Labh Singh Ugoke AAP Member) और पंजाब विधानसभा में विधायक हैं. जो 2022 से पंजाब के भदौर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं (Bhadaur Constituency).
2022 पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Election 2022 Result) में लाभ सिंह उगोके ने पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Former CM Charanjit Singh Channi) को 37,558 मतों से हराया. 10 मार्च को आए नतीजों में लाभ सिंह उगोके को अपने निर्वाचन क्षेत्र में कुल 63,967 वोट मिले (Labh Singh Ugoke Total Vote), जिसमें ईवीएम वोटों की संख्या 63,514 (Labh Singh Ugoke EVM Vote) और पोस्टल वोटों की संख्या 453 थी (Labh Singh Ugoke Postal Vote). उन्हें 51.07 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए (Labh Singh Ugoke Vote Percent).
लाभ सिंह का जन्म 1987 में भदौर, पंजाब में हुआ था (Labh Singh Ugoke Age). उन्होंने पंजाब बोर्ड से 12वीं तक की शिक्षा हासिल की है (Labh Singh Ugoke Education). उनके पिता का नाम दर्शन सिंह है. लाभ सिंह शादीशुदा हैं और उनके दो बच्चे हैं (Labh Singh Ugoke Family).