scorecardresearch
 
Advertisement
  • Hindi News
  • Topic
  • कृष्ण कुमार | एक्टर-प्रोड्यूसर

कृष्ण कुमार | एक्टर-प्रोड्यूसर

कृष्ण कुमार | एक्टर-प्रोड्यूसर

कृष्ण कुमार | एक्टर-प्रोड्यूसर

कृष्ण कुमार (Krishan Kumar) एक अभिनेता और निर्माता हैं. उन्हें फिल्म 'बेवफा सनम (1995)' के लिए जाना जाता है. वे सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज/टी-सीरीज के संस्थापक गुलशन कुमार के छोटे भाई हैं. कृष्ण कुमार ने केवल 5 फिल्मों में ही काम किया, लेकिन 1995 में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'बेवफा सनम' बहुत बड़ी हिट थी और इसके गाने बहुत पॉपुलर हुए थे.

18 जुलाई 2024 को कृष्ण कुमार और उनकी पत्नी तान्या सिंह की बेटी टिशा की मृत्यु हो गई. 20 साल की टिशा पिछले कुथ सालों से कैंसर से लड़ रपही थी. टिशा के कैंसर का ट्रीटमेंट जर्मनी में चल रहा था. इलाज के दौरान वहीं उनकी मौत हो गई (Krishan Kumar Daughter Death).

टिशा टी-सीरीज के सीईओ भूषण कुमार की कजिन थी.

कृष्ण कुमार फल विक्रेता चंद्रभान के बेटे थे, जो भारत के विभाजन के बाद दिल्ली चले गए थे. कुमार ने अभिनेत्री तान्या सिंह से शादी की, जो संगीतकार अजीत सिंह की बेटी और अभिनेत्री नताशा सिंह की बहन हैं.

और पढ़ें
Advertisement
Advertisement