किशोर उपाध्याय, राजनेता
किशोर उपाध्याय (Kishore Upadhyay) उत्तराखंड के एक भारतीय राजनेता हैं. वह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करते हुए उत्तराखंड विधान सभा के दो बार के सदस्य रहे (MLA Uttarakhand). कांग्रेस पार्टी से निलंबित होने के बाद (Expelled from Congress Party), वह जनवरी 2022 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए (joined BJP). उपाध्याय 2002 और 2007 के विधानसभा चुनावों में टिहरी विधानसभा क्षेत्र से दो बार चुने गए थे (Elected from Tehri). 2012 के विधानसभा चुनाव में, वह केवल 377 मतों के अंतर से निर्दलीय उम्मीदवार दिनेश धनई से हार गए थे. उन्होंने 2002 से 2004 तक एन डी तिवारी के मुख्यमंत्रित्व काल में औद्योगिक विकास राज्य मंत्री के रूप में कार्य किया (Kishore Upadhyay Ministry). वह 2014 से 2017 तक उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी या उत्तराखंड पीसीसी के अध्यक्ष थे (President UPCC). उन्होंने यशपाल आर्य से यह पदभार संभाला था.
किशोर उपाध्याय का जन्म 1 जून 1958 को हुआ था (Kishore Upadhyay Age). वह पहली उत्तराखंड विधानसभा के लिए चुने गए और 2002 से 2004 तक मंत्री पद पर रहे थे. 2004-07 तक वे सरकारी आश्वासनों पर समिति के सदस्य थे. टिहरी से वे दूसरे कार्यकाल के लिए भी चुने गए और 2007-08 तक सार्वजनिक उपक्रम और कॉर्पोरेट पर समिति के सदस्य रहे. 2008-12 तक वे विधानसभा नियमों पर समिति के सदस्य बने (Kishore Upadhyay Political Career).