कशिश चौधरी (Kashish Chaudhary) ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में इतिहास रचते हुए पहली हिंदू महिला असिस्टेंट कमिश्नर बनने का गौरव हासिल किया है. कशिश बलूचिस्तान के चगाई जिले के नोशकी शहर की रहने वाली हैं. उन्होंने बलूचिस्तान पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) की परीक्षा पास कर यह उपलब्धि हासिल की है.
कशिश के पिता, गिरधारी लाल, एक मध्यमवर्गीय व्यापारी हैं. उन्होंने अपनी बेटी को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित किया और हमेशा उसका समर्थन किया.
कशिश चौधरी ने बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती से मुलाकात के दौरान कहा कि वह महिलाओं और अल्पसंख्यकों के सशक्तिकरण के लिए काम करेंगी. मुख्यमंत्री बुगती ने उनकी इस उपलब्धि को पूरे प्रांत और देश के लिए गर्व का विषय बताया.
इससे पहले भी मनीषा रोपेटा कराची की पहली हिंदू महिला पुलिस अधीक्षक बनी थीं, और सुमन पवन बोधनानी सिंध में सिविल जज के रूप में नियुक्त हुई थीं.।