करतार सिंह तंवर (Kartar Singh Tanwar) दिल्ली की छठी विधानसभा के पूर्व सदस्य हैं. करतार सिंह तंवर ने 10 जुलाई 2024 को आम आदमी पार्टी (AAP) छोड़ दी थी और वह बीजेपी में शामिल हो गए थे. विधानसभा स्पीकर ने करतार को दल बदल कानून के तहत विधानसभा की सदस्यता के अयोग्य ठहरा दिया था. उन्होंने नई दिल्ली के छतरपुर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है.
करतार सिंह तंवर का जन्म नई दिल्ली में एक गुर्जर परिवार में हुआ था. वे आम आदमी पार्टी से दो बार विधायक रह चुके हैं. 2014 में AAP में शामिल होने से पहले, वे भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता थे. हालांकि, उनका राजनीतिक करियर 2007 में शुरू हुआ, जब वे भाटी वार्ड (दो कार्यकाल) के पार्षद बने.
राजनीति में कदम रखने से पहले, तंवर दिल्ली जल बोर्ड (DJB) में जूनियर इंजीनियर थे.
27 जुलाई 2016 को आयकर विभाग ने तंवर के घर, कार्यालय, फार्महाउस के साथ-साथ उनके भाई चतर सिंह के आवास पर छापा मारा. तंवर ने 2015 में भारत के चुनाव आयोग को एक हलफनामा प्रस्तुत किया था, जिसमें उनकी कुल संपत्ति केवल 176 मिलियन बताई गई थी.