कामले (Kamle) अरुणाचल प्रदेश राज्य के 26 प्रशासनिक जिलों में से एक है (District of Arunachal Pradesh). इसका जिला मुख्यालय राग (Raga) में हैं (District Headquarter). कामले को इसका नाम कमल नदी से मिला है. कमल नदी (Kamal River) सुबनसिरी नदी में मिलती है जो अंत में असम में ब्रह्मपुत्र से मिलती है.
इस जिले के निर्माण की मांग दिसंबर 2013 से की जा रही थी. ऑल न्यिशी यूथ एसोसिएशन (ANYA) ने जिले के निर्माण के लिए बंद की धमकी देते रहते थे. राज्य सरकार ने उनको लिखित आश्वासन दिया था कि वह जिलों के निर्माण करेगी. इस जिले के मुख्य निवासी नइशी हैं. 15 दिसंबर 2017 को मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने आधिकारिक तौर पर जिले का उद्घाटन किया (Formation of Kamle).
कामले जिले का गठन निचले सुबनसिरी जिले के प्रशासन हलकों से और तीन ऊपरी सुबनसिरी जिले से किया गया है. जिले में 6 प्रशासनिक इकाइयां हैं- राग, कम्पोरिजो, डोलुंगमुख, पुची-गेको, गेपेन, और दपोरिजो. सदर हलकों का एक हिस्सा जिसमें लिगु और लिरुक सहित राग विधानसभा के अंतर्गत आने वाले सभी गांव शामिल हैं, जो ऊपरी सुबनसिरी जिले के प्रशासनिक नियंत्रण में थे. जिले में एक विधानसभा क्षेत्र है - राग (Kamle Constituency).
जिले का कुल क्षेत्रफल 200 वर्ग किमी है (Kamle Area). यहां की जनसंख्या लगभग 22,256 हैं (Kamle Population).