scorecardresearch
 
Advertisement

जयंत यादव (क्रिकेटर)

जयंत यादव (क्रिकेटर)

जयंत यादव (क्रिकेटर)

जयंत यादव, क्रिकेटर 

जयंत यादव (Jayant Yadav) दिल्ली के एक अंतरराष्ट्रीय भारतीय क्रिकेटर हैं जो घरेलू क्रिकेट में हरियाणा के लिए खेलते हैं (Jayant Domestic Team) वह आईपीएल में गुजरात टाइटन्स के लिए खेलते हैं (Jayant IPL Team). वह एक ऑलराउंडर है जो दाएं हाथ से ऑफब्रेक गेंदबाजी और दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं. उन्होंने अक्टूबर 2016 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया (Jayant Yadav International Debut).

जयंत यादव का जन्म 22 जनवरी 1990 में दिल्ली में हुआ था (Jayant Yadav Age). वह भारत के राजनीतिज्ञ और चुनाव विज्ञानी योगेंद्र यादव के भतीजे हैं (Jayant Yadav Age).

2014 की आईपीएल (IPL) नीलामी में, जयंत को दिल्ली डेयरडेविल्स (Delhi Daredevils) ने 10 लाख रुपए में खरीदा था. वह 2018 तक दिल्ली के लिए खेले. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने उन्हें 2019 आईपीएल सीजन से पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) में ट्रांसफर कर दिया. 2022 आईपीएल मेगा ऑक्शन में उन्हें गुजरात टाइटन्स ने 1.70 करोड़ रुपए में अनुबंधित किया (2022 IPL Mega Auction).

जयंत ने 29 अक्टूबर 2016 को न्यूजीलैंड के खिलाफ वाइजैग में भारत के लिए वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया (Jayant Yadav ODI Debut). तीन हफ्ते बाद, 17 नवंबर को उन्होंने उसी स्थान पर इंग्लैंड के खिलाफ भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया (Jayant Yadav Test Debut. इस मुकाबले में उन्होंने मोईन अली के रूप में अपना पहला टेस्ट विकेट लिया (Jayant Yadav First Test Wicket). वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 286वें खिलाड़ी थे. वह 9वें नंबर पर आने के बाद भारत के लिए शतक बनाने वाले पहले टेस्ट बल्लेबाज हैं.

यादव ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने से पहले 42 प्रथम श्रेणी मैच खेले और 117 विकेट लिए (Jayant Yadav First Class Career). 

और पढ़ें
Follow जयंत यादव (क्रिकेटर) on:
Advertisement
Advertisement