scorecardresearch
 
Advertisement

जगदीश टाइटलर

जगदीश टाइटलर

जगदीश टाइटलर

जगदीश टाइटलर (Jagdish Tytler) पूर्व सांसद हैं. दिल्ली उच्च न्यायालय ने 17 फरवरी 2025 को साफ कह दिया है कि 1984 के सिख विरोधी दंगों (1984 Sikh Riots) के मामले में कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर के खिलाफ हत्या मामले का ट्रायल जारी रहेगा. टाइटलर ने दिल्ली की एक अदालत में उनके खिलाफ चल रही सुनवाई पर रोक लगाने की मांग करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट में आवेदन दाखिल किया था.

उनके दोषी न होने की बात स्वीकार करने के बाद ट्रायल कोर्ट ने 13 सितंबर को उनके खिलाफ आरोप तय किए. हत्या के अलावा, ट्रायल कोर्ट ने गैरकानूनी सभा, उकसावे, दंगा, हत्या, विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने, घर में अतिक्रमण और चोरी समेत अन्य से संबंधित आरोप तय करने का आदेश दिया था.

जगदीश टाइटलर ने कई सरकारी पदों पर कार्य किया है, जिनमें से अंतिम प्रवासी भारतीय मामलों के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) था. नानावटी आयोग के रूप में जाने जाने वाले एक आधिकारिक जांच आयोग की रिपोर्ट के प्रकाशन के बाद उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया था. दंगों में उनकी भागीदारी से संबंधित विवाद के कारण, कांग्रेस पार्टी ने 2009 के लोकसभा चुनावों के लिए उम्मीदवार के रूप में उनका नाम हटा दिया था.

टाइटलर का जन्म 17 अगस्त 1944 को ब्रिटिश भारत के गुजरांवाला के पंजाबी परिवार में हिंदू पिता और सिख मां के घर जगदीश कपूर के रूप में हुआ था. उनका पालन-पोषण शिक्षाविद् जेम्स डगलस टाइटलर ने किया, जो दिल्ली पब्लिक स्कूल और समर फील्ड्स स्कूल सहित कई पब्लिक स्कूलों के संस्थापक थे.

 

और पढ़ें
Advertisement
Advertisement