scorecardresearch
 
Advertisement

ईशा तलवार | एक्ट्रेस

ईशा तलवार | एक्ट्रेस

ईशा तलवार | एक्ट्रेस

ईशा तलवार (Isha Talwar) अभिनेत्री और मॉडल हैं. वह मुख्य रूप से मलयालम और हिंदी फिल्मों में अभिनय करती हैं. इसके अलावा उन्होंने कुछ तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी की हैं. ईशा ने अपने करियर कि शुरुआत एक मॉडल के रूप में की और कई विज्ञापनों में दिखाई दीं. उनकी पहली फिल्म 2012 की 'थट्टाथिन मरायथु' थी जो मलयालम भाषा की थी.

उन्होंने सलमान खान के साथ हिंदी फिल्म 'ट्यूबलाइट' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. वह सैफ अली खान के साथ 'कालाकांदी में भी नजर आईं. 2020 में, वह अमेजन प्राइम वेब सीरीज 'मिर्ज़ापुर 3' में नजर आईं. 2023 में, उन्होंने हॉटस्टार वेब सीरीज 'सास, बहू और फ्लेमिंगो' में एक मजबूत किरदार में नजर आईं.

ईशा तलवार का जन्म 22 दिसंबर 1991 को मुंबई में हुआ था. वह अभिनेता विनोद तलवार की बेटी हैं.

उन्होंने सेंट जेवियर्स कॉलेज, मुंबई से स्नातक की है. वह 2004 में कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस के डांस स्कूल में शामिल हुईं, जहां उन्होंने बैले, जैज, हिप-हॉप और साल्सा जैसे विभिन्न नृत्य सीखा और डांस स्टूडियो में ट्यूटर बन गईं. 

और पढ़ें

ईशा तलवार | एक्ट्रेस न्यूज़

Advertisement
Advertisement