scorecardresearch
 
Advertisement

आयरनहार्ट | सीरीज

आयरनहार्ट | सीरीज

आयरनहार्ट | सीरीज

मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (MCU) ने एक बार फिर अपनी नई सुपरहीरो सीरीज़ "Ironheart" के साथ दर्शकों का ध्यान खींचा है. यह सीरीज आयरन मैन की विरासत को एक नई पीढ़ी के साथ जोड़ती है, और एक युवा, प्रतिभाशाली अश्वेत इंजीनियर रीरी विलियम्स को केंद्र में रखती है, जो तकनीक और साहस का नया प्रतीक बनती है.

"आयरनहार्ट" की नायिका रीरी विलियम्स एक जीनियस किशोरी है जो MIT (मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) में पढ़ती है. वह टोनी स्टार्क की तरह ही एक हाई-टेक सूट बनाती है, जिससे वह अपराध के खिलाफ लड़ाई में उतरती है. MCU में उसकी पहली झलक हमें फिल्म "Black Panther: Wakanda Forever" में देखने को मिली थी.

इस सीरीज में रीरी का किरदार नभाने वाली डोमिनिक थॉर्न न केवल एक सुपरहीरो बनने की कोशिश करती है, बल्कि अपनी पहचान, सामाजिक जिम्मेदारियों और व्यक्तिगत संघर्षों से भी जूझती है.

 डोमिनिक थॉर्न के साथ एंथनी रामोस और हार्पर एंथनी सह-कलाकार हैं.

 

और पढ़ें
Advertisement
Advertisement