इंटिग्रेटेड टेस्ट रेंज
एकीकृत परीक्षण रेंज यानी Integrated Test Range (ITR) रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) की एक भारतीय रक्षा प्रयोगशाला है (Indian Defence Laboratory). यह रेंज ओडिशा के बालासोर में स्थित है (Integrated Test Range Location). इसकी स्थापना 1982 में हुई थी (Integrated Test Range Established). यहां तमाम तरह के परीक्षण के बाद, रॉकेट, मिसाइल और हवाई हथियार प्रणाली के प्रदर्शन का मूल्यांकन किया जाता है. ये तमाम हथियार कितने सुरक्षित और विश्वसनीय हैं उसकी जांच के लिए आईटीआर लॉन्च की सुविधाएं प्रदान करता है (Integrated Test Range Facilities). आईटीआर के वर्तमान निदेशक एच के रथ हैं (ITR Director).
इस रेंज में इलेक्ट्रो ऑप्टिकल ट्रैकिंग सिस्टम (EOTS), रडार सिस्टम, टेलीमेट्री सिस्टम और सेंट्रल कंप्यूटर सिस्टम जैसे इंस्ट्रुमेंटेशन सिस्टम को पूरे कोर्स के माध्यम से हवाई लक्ष्यों के आवश्यक डेटा प्रदान करने के लिए कॉन्फिगर किया गया है. आईटीआर आईएसओ 9001:2015 क्वॉलिटी सिस्टम से लैस है जो गुणवत्ता और विश्वसनीयता के मामले में परियोजनाओं/उपयोगकर्ताओं/ग्राहकों को जरूरी विश्वास दिलाता है. यहां तमाम तरह के मिशनों के लिए, कई तरह के टेस्ट प्रोसेस और सिमुलेशन की सुविधा उपलब्ध है (Integrated Test Range Equipments).
Integrated Test Range में होने वाले तमाम परीक्षण रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन के तहत होते हैं, जो भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय में रक्षा अनुसंधान और विकास विभाग के तहत एक प्रमुख एजेंसी है. इसके पास सेना के अनुसंधान और विकास का प्रभार है. इसका गठन 1958 में रक्षा विज्ञान संगठन के साथ तकनीकी विकास प्रतिष्ठान और भारतीय आयुध कारखानों के तकनीकी विकास और उत्पादन निदेशालय के विलय के बाद हुआ था (Formation of DRDO).