हेमंत मलिक (Hemant Malik), खाद्य व्यवसाय के मंडल मुख्य कार्यकारी हैं. इस पद पर वह अक्टूबर 2016 से कार्यरत हैं. इससे पहले, वह आईटीसी एफएमसीजी के लिए व्यापार विपणन और वितरण का नेतृत्व कर रहे थे. हेमंत आईआईएम, कोलकाता से एमबीए पूरा करने के बाद 1989 में आईटीसी में शामिल हुए (Hemant Malik, CEO,Foods Business, ITC).