scorecardresearch
 
Advertisement

गुरमीत सिंह खुदियां

गुरमीत सिंह खुदियां

गुरमीत सिंह खुदियां

गुरमीत सिंह खुदियां, राजनेता

गुरमीत सिंह खुदियां (Gurmeet Singh Khudian) एक भारतीय राजनीतिज्ञ और आम आदमी पार्टी के सदस्य हैं (Gurmeet Singh Khudian AAp Member). वह लांबी से पंजाब विधानसभा के सदस्य हैं (Gurmeet Singh Khudian Lambi Constituency). 

गुरमीत पहले, 2004 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से जुड़े थे. वह 2017 पंजाब विधानसभा चुनावों के दौरान कैप्टन अमरिंदर सिंह के लिए कवरिंग उम्मीदवार थे और पांच साल तक जिला कांग्रेस कमेटी, मुक्तसर के अध्यक्ष रहे. कांग्रेस पार्टी द्वारा उपेक्षित महसूस करने के बाद, उन्होंने पार्टी छोड़ दी और आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. आम आदमी पार्टी में शामिल होने के तुरंत बाद गुरमीत को शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल के खिलाफ लांबी से आम आदमी पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया गया (Gurmeet Singh Khudian).

2022 पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Election 2022 Result) में गुरमीत सिंह खुदियां ने कांग्रेस नेता जगपाल सिंह अबुलखुराना (jagpal Singh Abulkhurana) को 56,177 मतों से हराया वहीं शिरोमणि अकाली के प्रकाश सिंह बादल (Praksh Singh Badal) को 11,396 मतों से हराया. 10 मार्च को आए नतीजों में जीवनजोत कौर को अपने निर्वाचन क्षेत्र में कुल 66,313 वोट मिले (Gurmeet Singh Khudian Total Vote), जिसमें ईवीएम वोटों की संख्या 65,717 (Gurmeet Singh Khudian EVM Vote) और पोस्टल वोटों की संख्या 596 थी (Gurmeet Singh Khudian Postal Vote). उन्हें 48.87 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए (Gurmeet Singh Khudian Vote Percent). 

गुरमीत का जन्म 19 62 में पंजाब (Punjab) में हुआ था (Gurmeet Singh Khudian Age). उनके पिता जगदेव सिंह खुदियां (Jagdev Singh Khudian) 1989 में फरीदकोट निर्वाचन क्षेत्र से सांसद थे. 1989 में संसद के निचले सदन के लिए चुने जाने के बाद उनके पिता रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गए थे. लगभग 6 दिन बाद उनका शव राजस्थान फीडर कैनाल से मिला था (Gurmeet Singh Khudian Father Death).
 

और पढ़ें
Advertisement
Advertisement