गुरकीरत सिंह, क्रिकेटर
गुरकीरत सिंह मान (Gurkeerat Singh Mann) एक भारतीय पेशेवर क्रिकेटर हैं जो घरेलू क्रिकेट में पंजाब के लिए खेलते हैं (Domestic Tem) और आईपीएल में गुजरात टाइटन्स के सदस्य हैं (IPL Team). वह दाएं हाथ के मध्य क्रम के बल्लेबाज हैं और ऑफ ब्रेक गेंदबाजी करते हैं.
गुरकीरत का जन्म 29 जून 1990 को मुक्तसर, पंजाब में हुआ था (Gurkeerat Singh Age). उन्होंने 20 फरवरी 2012 को हरियाणा के खिलाफ दिल्ली में पंजाब के लिए लिस्ट ए क्रिकेट में डेब्यू किया (Gurkeerat Singh List A Debut). उन्होंने 2 नवंबर 2012 को हैदराबाद के खिलाफ मोहाली में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पदार्पण किया (Gurkeerat Singh First Class Debut. गुरकीरत ने अपने करियर का पहला टी20 मैच 20 अक्टूबर 2011 को रोहतक में हरियाणा के खिलाफ खेला (Gurkeerat Singh T20 Debut).
गुरकीरत ने 17 जनवरी 2016 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में भारत के लिए अपना वनडे इंटरनेशनल मैच खेला (Gurkeerat Singh ODI Debut).
मान 2012 से 2017 तक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के लिए खेले. उन्होंने 2012 की आईपीएल नीलामी में इस फ्रेंचाइजी के साथ अनुबंध किया था. पंजाब से रिलीज होने के बाद, उन्हें 2018 आईपीएल नीलामी में दिल्ली डेयरडेविल्स (Delhi Daredevils) ने खरीदा था. इसके बाद, उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने 2019 आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की नीलामी में खरीदा था. 2021 में, उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम में शामिल किया. 2022 आईपीएल मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) ने 50 लाख रुपए में अनुबंधित किया (Gurkeerat Singh Price in 2022 IPL Mega Auction).