scorecardresearch
 
Advertisement

गुंजन सिन्हा

गुंजन सिन्हा

गुंजन सिन्हा

Dancer

गुवाहाटी (Guwahati) की रहने वाली गुंजन सिन्हा (Gunjan Sinha) झलक दिखला जा सीजन 10 (Jhalak Dikkhla Jaa Season 10, winner) की विनर हैं. उन्होंने महज 8 साल की उम्र में अपनी बड़ी पहचान बना ली है. गुंजन का जन्म 2014 में गुवाहाटी में हुआ था (Gunjan Sinha Age). वह, डांस के साथ-साथ अपनी पढ़ाई को भी अच्छे से मैनेज करती हैं. उनके पिता रणधीर सिन्हा एक पुलिस ऑफिसर हैं और मां हाउस वाइफ हैं. गुंजन के परिवार वाले उन्हें डांस और पढ़ाई में पूरा सपोर्ट करते हैं (Gunjan Sinha Family).

झलक दिखला जा के फिनाले में गुंजन सिन्हा के साथ तेजस वर्मा ने परफॉर्म किया था (Gunjan Sinha and Tejas perform together in Finale). दोनों को करण जौहर और माधुरी दीक्षित ने शो का विनर घोषित किया. गुंजन को ट्रॉफी के साथ 20 लाख का प्राइज मनी मिला (Gunjan Sinha, Trophy and Prize Money) और वहीं तेजस को 20 लाख रुपये का प्राउज मनी मिला.

गुंजन ने काफी छोटी उम्र से डांस सीखना शुरू कर दिया था. उन्होंने डांस दीवाने सीजन 3 (Dance Deewane season 3) में भी भाग लिया था, लेकिन जीत नहीं पाई थीं. हांलाकि, वह डांस दीवाने सीजन 3 का रनरअप रही था. गुंजन का डांस के प्रति जज्बा ने उन्हें डांस रियलिटी शो में भाग लेते रहने के लिए प्रेरित करता रहा. गुंजन, बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में भी बतौर गेस्ट नजर आई थीं. बिग बॉस के बाद उन्हें द खतरा-खतरा शो (The Khatra Khatra Show) में भी देखा गया था.

 

और पढ़ें
Advertisement
Advertisement