scorecardresearch
 
Advertisement

गुल्की जोशी

गुल्की जोशी

गुल्की जोशी

Actress

गुल्की जोशी (Gulki Joshi, TV Actress) एक टेलीविजन अभिनेत्री हैं. उन्हें 'मैडम सर' सीरीज में एस.एच.ओ. हसीना मलिक का किरदार निभाने के लिए जाना जाता है. उन्हें पहली बार जी टीवी के सीरीज 'फिर सुबह होगी' और लाइफ ओके के 'नादान परिंदे घर आजा' में देखा गया था. 

गुल्की जोशी ने कलर्स टीवी के एक 'श्रृंगार-स्वाभिमान' और जी टीवी के 'पिया अलबेला' में नैना की भूमिका भी निभाई. उन्होंने &TV के पौराणिक ड्रामा 'परमावतार श्री कृष्ण' में देवकी के रूप में अभिनय किया. गुल्की ने एमएक्स प्लेयर के 'भौकाल' में एक रिपोर्टर की भूमिका निभाई थी. उन्होंने मंचीय नाटकों में भी अभिनय किया है और थिएटर में भी सक्रिय रही हैं. 2019 में, उन्हें जी थिएटर के नाटक 'पुरुष' में अभिनेता आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) के साथ अंबिका का किरदार निभाया था. 

गुल्की जोशी का जन्म 17 मई 1990 को मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore, Madhya Pradesh) में हुआ था (Gulki Joshi Born).

और पढ़ें
Follow गुल्की जोशी on:

गुल्की जोशी न्यूज़

Advertisement
Advertisement