ग्राम चिकित्सालय (Gram Chikitsalay web series) ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं पर आधारित एक नई वेब सीरीज है, जो 9 मई 2025 को प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई. इस सीरीज का निर्देशन राहुल पांडे ने किया है, जबकि इसे दीपक कुमार मिश्रा और अरुणाभ कुमार ने मिलकर बनाया है.
इसकी कहानी डॉ. प्रभात सिन्हा (अमोल पराशर) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो दिल्ली के एक प्रतिष्ठित अस्पताल की नौकरी छोड़कर झारखंड के भटकंडी गांव के एक परित्यक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) में सेवा देने आते हैं. गांव में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति दयनीय है, और लोग एक झोला छाप डॉक्टर (विनय पाठक) पर अधिक भरोसा करते हैं. डॉ. प्रभात का उद्देश्य है कि वे कम से कम एक मरीज का इलाज करें और गांव वालों का विश्वास जीतें.
इसके मुख्य कलाकारों में अमोल पराशर, विनय पाठक, आनंदेश्वर द्विवेदी, आकाश मखीजा, गरिमा विक्रांत सिंह, आकांक्षा रंजन कपूर और संतू कुमार शामिल हैं.