scorecardresearch
 
Advertisement

जॉर्जियो अरमानी

जॉर्जियो अरमानी

जॉर्जियो अरमानी

जॉर्जियो अरमानी (Giorgio Armani) इटली के मशहूर फैशन डिजाइनर थे, जो अपनी कंपनी अरमानी (Armani) के लिए फेमस थे. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फैशन हाउस Cerruti 1881 से की और 1975 में अपनी खुद की कंपनी Armani स्थापित की. समय के साथ उनका यह ब्रांड फैशन के साथ-साथ संगीत, खेल और लग्जरी होटलों तक फैल गया.

4 सितंबर 2025 को 91 वर्ष की उम्र में अरमानी का निधन हो गया. 

2001 तक अरमानी को इटली का सबसे सफल डिजाइनर माना जाने लगा और उन्हें रेड कार्पेट फैशन की शुरुआत करने का श्रेय भी दिया गया.

1970 के दशक में अरमानी ने फैशन को एक नया आयाम दिया. उन्होंने अपने मशहूर सॉफ्ट जैकेट्स और अनस्ट्रक्चर्ड सूट्स के जरिए मिनिमलिस्ट और डी-कंस्ट्रक्टेड डिजाइनों को लोकप्रिय बनाया. उनकी शैली ने पुरुषों और महिलाओं की पारंपरिक शालीनता को आधुनिक, परिष्कृत और सादगीपूर्ण रूप दिया. सेलिब्रिटी फैशन और खासकर रेड-कार्पेट ड्रेसिंग में उनका प्रभाव असाधारण रहा.

जॉर्जियो अरमानी का जन्म 11 जुलाई 1934 को पियाचेंज़ा में हुआ. उनके पिता उगो अरमानी परिवहन कंपनी में एकाउंटेंट थे और मां मारिया रैमोंडी गृहिणी थीं. वे अपने बड़े भाई सर्जियो और छोटी बहन रोसाना के साथ बड़े हुए.

द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान वे गरीबी में पले-बढ़े. इसी दौरान एक अविस्फोटित गोला-बारूद से खेलते समय वह बुरी तरह झुलस गए थे.

अरमानी ने शुरू में मिलान विश्वविद्यालय से चिकित्सा (Medical Studies) की पढ़ाई शुरू की, लेकिन बाद में पढ़ाई छोड़कर इटैलियन आर्मी में सेवा की. सेना से लौटने के बाद उन्होंने मिलान के प्रसिद्ध स्टोर La Rinascente में विंडो ड्रेसर और सेल्स क्लर्क के रूप में काम शुरू किया. इसके बाद वे निनो सेर्रुति (Nino Cerruti) के लिए मेंसवियर डिजाइन करने लगे और साथ ही कई निर्माताओं के लिए फ्रीलांस काम भी किया.

1973 में उन्होंने अपने पार्टनर सर्जियो गैलियोती के साथ डिजाइन ऑफिस खोला और 1975 में Giorgio Armani S.p.A. की नींव रखी. इसी वर्ष उन्होंने पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए रेडी-टू-वियर कलेक्शन लॉन्च किया.अरमानी ने धीरे-धीरे अपने ब्रांड को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैला दिया.

इसके अलावा उन्होंने कॉस्मेटिक्स, परफ्यूम और होम फर्निशिंग्स की लाइनें भी लॉन्च कीं.

उनके द्वारा डिजाइन की गई 100 से अधिक फिल्मों की कॉस्ट्यूम डिज़ाइनिंग, खासकर American Gigolo (1980) ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई.

फैशन के अलावा अरमानी ने होटल, खेल और संगीत की दुनिया में भी कदम रखा. दुबई में Armani Hotel की स्थापना ओलंपिक और प्रोफेशनल खेल टीमों के लिए यूनिफॉर्म डिजाइन

वे फैशन इंडस्ट्री में नैतिकता के पक्षधर थे. 2007 में उन्होंने कमजोर (अंडरवेट) मॉडलों पर प्रतिबंध लगाया और स्थायी (sustainable) फैशन को बढ़ावा दिया.

जॉर्जियो अरमानी का जीवन बेहद निजी रहा. उनका सबसे लंबा और गहरा रिश्ता उनके साथी सर्जियो गैलियोती के साथ रहा, जिनका निधन 1985 में हुआ.

और पढ़ें
Advertisement
Advertisement