जिया मनेक (Giaa Manek) एक अभिनेत्री हैं. टेलीविजन उद्योग में कदम रखने से पहले, जिया ने 2010 की हिंदी कॉमेडी फिल्म 'ना घर के ना घाट के' में साहायक भूमिका निभाई थी (Giaa Manek Debut). उन्हें 2010 की टीवी सीरीज 'साथ निभाना साथिया' में गोपी बहू के रुप में पहचान मिली.
उनका जन्म 18 फरवरी 1986 को गुजरात के अहमदाबाद (Gujarat, Ahmedabad) में हुआ था. वह एक गुजराती परिवार से ताल्लुक रखती हैं (Giaa Manek Born).
उनके टीवी सीरीजों में सब टीवी के जेनी और जूजू, स्टार भारत के तेरा मेरा साथ रहे और ज़ी टीवी की महमोहिनी शामिल है. उन्होंने डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 5 में भाग लिया था. 2014 में वह बॉक्स क्रिकेट लीग सीजन 1 का भी हिस्सा थीं. 2021 से 2022 तक, वह साथ निभाना साथिया की रिबूट सीरीज तेरा मेरा साथ रहे शो में गोपिका मोदी की भूमिका निभा रही हैं (Giaa Manek TV Series).
‘साथ निभाना साथिया’ में ‘गोपी बहू’ का किरदार निभाकर मशहूर हुईं एक्ट्रेस जिया मानेक ने वरुण जैन से शादी कर ली है जिया ने इंस्टाग्राम पर अपनी वेडिंग फोटोज शेयर कीं, जिनमें वह गोल्डन साड़ी पहने दिखीं.
एक्ट्रेस जिया मानेक एक बार फिर अपने गोपी बहू के अवतार में वापस आ गई हैं. उनके साथ उनके अहम जी यानी नाजिम खिलजी भी हैं.