scorecardresearch
 
Advertisement

जिया मनेक

जिया मनेक

जिया मनेक

जिया मनेक (Giaa Manek) एक अभिनेत्री हैं. टेलीविजन उद्योग में कदम रखने से पहले, जिया ने 2010 की हिंदी कॉमेडी फिल्म 'ना घर के ना घाट के' में साहायक भूमिका निभाई थी (Giaa Manek Debut). उन्हें 2010 की टीवी सीरीज 'साथ निभाना साथिया' में गोपी बहू के रुप में पहचान मिली.

उनका जन्म 18 फरवरी 1986 को गुजरात के अहमदाबाद (Gujarat, Ahmedabad) में हुआ था. वह एक गुजराती परिवार से ताल्लुक रखती हैं (Giaa Manek Born).

उनके टीवी सीरीजों में सब टीवी के जेनी और जूजू, स्टार भारत के तेरा मेरा साथ रहे और ज़ी टीवी की महमोहिनी शामिल है. उन्होंने डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 5 में भाग लिया था. 2014 में वह बॉक्स क्रिकेट लीग सीजन 1 का भी हिस्सा थीं. 2021 से 2022 तक, वह साथ निभाना साथिया की रिबूट सीरीज तेरा मेरा साथ रहे शो में गोपिका मोदी की भूमिका निभा रही हैं (Giaa Manek TV Series).

और पढ़ें

जिया मनेक न्यूज़

Advertisement
Advertisement