गीतिका श्रीवास्तव (Geetika Srivastava) वर्तमान में विदेश मंत्रालय (MEA) के मुख्यालय में संयुक्त सचिव के रूप में कार्यरत हैं उन्हें पाकिस्तान में अपने उच्चायोग में भारत की नई प्रभारी बनाया जाएगा. वह सुरेश कुमार का स्थान लेंगी. आजादी के 77 साल बाद भारत ने पहली बार पाकिस्तान में महिला मिशन प्रमुख की नियुक्ति की है.
इस्लामाबाद में नए सीडीए के रूप में गीतिका श्रीवास्तव की नियुक्ति भारत सरकार द्वारा एक प्रगतिशील कदम का प्रतीक है क्योंकि यह पाकिस्तान में राजनयिक नियुक्तियों के पारंपरिक पुरुष-वर्चस्व वाले पैटर्न को तोड़ता है. यह एक महत्वपूर्ण कदम है क्योंकि श्रीवास्तव पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग का नेतृत्व करने वाली पहली महिला होंगी (First woman to lead the Indian High Commission in Pakistan).
2005 बैच के भारतीय विदेश सेवा अधिकारी श्रीवास्तव वर्तमान में विदेश मंत्रालय के इंडो-पैसिफिक डिवीजन में संयुक्त सचिव के रूप में कार्यरत हैं. गीतिका श्रीवास्तव ने 2007 से 2009 तक चीन में भारतीय दूतावास में काम किया और अपने विदेशी भाषा अध्ययन के हिस्से के रूप में मंदारिन सीखी. उन्होंने कोलकाता में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय और विदेश मंत्रालय के हिंद महासागर क्षेत्र प्रभाग के निदेशक के रूप में भी काम किया है (Geetika Srivastava Career).