scorecardresearch
 
Advertisement

GATE परीक्षा

GATE परीक्षा

GATE परीक्षा

ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) भारत की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक है. यह परीक्षा हर साल राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाती है और इसका उद्देश्य इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, आर्किटेक्चर और साइंस से जुड़े विद्यार्थियों की योग्यता का मूल्यांकन करना है.

उच्च शिक्षा में प्रवेश- GATE स्कोर के आधार पर देश के प्रमुख IITs, IISc और NITs जैसे संस्थानों में M.Tech, M.E., PhD में प्रवेश मिलता है.

सरकारी नौकरियों में अवसर- कई पब्लिक सेक्टर यूनिट्स (PSUs) जैसे ONGC, NTPC, BHEL, IOCL आदि GATE स्कोर के आधार पर भर्ती करती हैं.

विदेशी विश्वविद्यालयों में मान्यता- जर्मनी, सिंगापुर और कुछ अन्य देशों के विश्वविद्यालय भी GATE स्कोर स्वीकार करते हैं.

स्कॉलरशिप और फेलोशिप- GATE क्वालिफाई करने वाले विद्यार्थियों को AICTE द्वारा स्कॉलरशिप मिलती है.

परीक्षा पैटर्न की बात करें तो इसका मोड ऑनलाइन (कंप्यूटर आधारित टेस्ट) होता है. कुल अवधि 3 घंटे और  कुल अंक 100 के प्रश्न आते हैं. परीक्षा में आने वाले प्रश्न, मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन (MCQ), मल्टीपल सिलेक्ट क्वेश्चन (MSQ) और न्यूमेरिकल आंसर टाइप (NAT) के होते हैं. 

इस परीक्षा के लिए इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी/आर्किटेक्चर/साइंस में ग्रेजुएशन कर रहे या कर चुके विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं. कोई आयु सीमा नहीं है.

 

और पढ़ें
Advertisement
Advertisement