'ड्यून प्रोफेसी' (Dune Prophecy) डायने एडेमु-जॉन द्वारा निर्मित एक अपकमिंग अमेरिकी टीवी सीरीज है. यह फिल्म ड्यून (2021) की सीक्वल है. यह फिल्म फ्रैंक हर्बर्ट के उपन्यास पर आधारित है. इस फिल्म में अभिनेत्री तब्बू (Tabu in Dune Prophecy) भी नजर आएंगी. इमसें वह सिस्टर फ्रांसेस्का, सम्राट की पूर्व प्रेमिका की किरदार में हैं.
'ड्यून प्रोफेसी' का प्रीमियर एचबीओ और स्ट्रीमिंग सर्विस मैक्स दोनों पर नवंबर 2024 में होने वाला है.