scorecardresearch
 
Advertisement

डॉ सुभाष सरकार

डॉ सुभाष सरकार

डॉ सुभाष सरकार

डॉ सुभाष सरकार, राजनेता

डॉ सुभाष सरकार (Dr Subhas Sarkar) एक स्त्री रोग विशेषज्ञ और भारतीय राजनीतिज्ञ हैं. वह भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सदस्य के रूप में 2019 के भारतीय आम चुनाव में बांकुरा, पश्चिम बंगाल से लोकसभा के लिए चुने गए थे. वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के मंत्रीमंडल में शिक्षा राज्य मंत्री के (Minister of Education) रूप में कार्यरत हैं (Dr Subhas Sarkar Gynecologist and Indian politician).

सुभाष सरकार का जन्म 25 नवंबर 1953 को बांकुरा, पश्चिम बंगाल में हुआ था (Dr Subhas Sarkar Date of Bith). उनके पिता नन्द गोपाल सरकार और मां मायारानी सरकार थीं (Dr Subhas Sarkar Parents). सरकार ने बांकुरा क्रिश्चियन कॉलेज, बर्दवान विश्वविद्यालय से बीएससी ऑनर्स हैं और बी.एस. मेडिकल कॉलेज, कलकत्ता विश्वविद्यालय से एमबीबीएस किया है. साथ ही वे अल्ट्रासोनोग्राफी, इनफर्टिलिटी और लैप्रोस्कोपी में सर्टिफिकेट कोर्स किया है (Dr Subhas Sarkar Education).

डॉ सुभाष सरकार की शादी 30 जनवरी 1986 को चंदना सरकार से हुई थी. इनका एक बेटा है (Dr Subhas Sarkar Wife and Son).

सरकार एक अनुभवी राजनेता और अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के बंगाल मंत्री सुब्रत मुखर्जी को 1 लाख से अधिक मतों से हराया था. 8 जुलाई 2021 को नरेंद्र मोदी कैबिनेट में कैबिनेट फेरबदल के दौरान उन्हें शिक्षा मंत्रालय सौंपा गया (Dr Subhas Sarkar Political Career).

उनका ऑफिशियल ट्विटर हैंडल @Drsubhassarkar है. उनके फेसबुक पेज का नाम Dr. Subhas Sarkar है. 


 

और पढ़ें
Advertisement
Advertisement