scorecardresearch
 
Advertisement

देबाश्री चौधरी

देबाश्री चौधरी

देबाश्री चौधरी

देबाश्री चौधरी, राजनेता

देबाश्री चौधरी (Debasree Chaudhuri) एक भारतीय राजनेता हैं, जो पश्चिम बंगाल राज्य से ताल्लुक रखती हैं. देबाश्री भारतीय जनता पार्टी की सदस्य (Debasree Chaudhuri, BJP Leader) हैं. उन्होने भारत सरकार की महिला और बाल विकास राज्यमंत्री के रूप में कार्य किया है (Minister of State for Woman and Child Development). वह 2019 के भारतीय आम चुनाव में पश्चिम बंगाल के रायगंज निर्वाचन क्षेत्र से 17वीं लोकसभा के लिए चुनी गईं.

देबाश्री चौधरी का जन्म 31 जनवरी 1971 बालुरघाट में देबिदास चौधरी और रत्ना चौधरी के घर हुआ था. वे अविवाहित है. (Debasree Chaudhuri Date of Birth). उन्होंने बर्दवान विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ आर्ट्स में डिग्री हासिल की है (Debasree Chaudhuri Education).

16 दिसंबर 2016 को, देबाश्री चौधरी को बैसनबनगर के विधायक स्वाधीन कुमार सरकार और अन्य स्थानीय भाजपा नेताओं के साथ टीपू सुल्तान मस्जिद के शाही इमाम की निंदा करने का आरोप लगाकर कोलकाता में गिरफ्तार किया गया था. देबाश्री चौधरी 2019 तक भाजपा कोलकाता दक्षिण उपनगरीय जिले की जिला पर्यवेक्षक थीं. 2019 के भारतीय आम चुनाव में, चौधरी ने रायगंज लोकसभा क्षेत्र से 511652 वोटों के बड़े अंतर से जीत हासिल की थी. उन्हें मई 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल में महिला और बाल विकास राज्यमंत्री बनाया गया (Debasree Chaudhuri Political career).
 

और पढ़ें
Follow देबाश्री चौधरी on:
Advertisement
Advertisement