scorecardresearch
 
Advertisement

दामोदर

दामोदर

दामोदर

दामोदर नदी (Damodar River) भारत की एक प्रमुख नदी है. यह मुख्य रूप से झारखंड और पश्चिम बंगाल राज्यों में बहती है. इस नदी को "बंगाल का शोक" भी कहा जाता है. क्योंकि इसमें कई बार भयानक बाढ़ आ चुकी है जिससे इस क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ. हालांकि, अब इस पर कई बांध और जलाशय बनाए गए हैं, जिनकी मदद से बाढ़ पर काफी हद तक नियंत्रण किया गया है.

दामोदर नदी का उद्गम झारखंड के छोटानागपुर पठार से होता है. यह लगभग 592 किलोमीटर लंबी है. दामोदर नदी पश्चिम बंगाल में हुगली नदी से मिलती है. दामोदर नदी की प्रमुख सहायक नदियों में बोरागढ़ी, कोनार, बराकर और श्रीधार शामिल है.

दामोदर घाटी परियोजना (Damodar Valley Corporation) भारत की पहली बहुउद्देशीय नदी घाटी परियोजना है, जिसे 1948 में शुरू किया गया था. इस परियोजना के तहत बाढ़ नियंत्रण, सिंचाई, बिजली उत्पादन, औद्योगिक जल की आपूर्ति शामिल है.

दामोदर नदी का उल्लेख भारतीय पौराणिक कथाओं और लोककथाओं में भी मिलता है. इसे धार्मिक दृष्टि से पवित्र माना गया है.

 

और पढ़ें
Advertisement
Advertisement