scorecardresearch
 
Advertisement

कोलंबस

कोलंबस

कोलंबस

कोलंबस सिटी (Columbus City), अमेरिका के ओहायो (Ohio) राज्य की राजधानी और दूसरा सबसे बड़ा शहर है.। यह शहर ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक और औद्योगिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है. इसकी स्थापना 1812 में हुई थी और इसका नाम प्रसिद्ध खोजकर्ता क्रिस्टोफर कोलंबस के नाम पर रखा गया.

कोलंबस सिटी ओहायो राज्य के मध्य भाग में स्थित है और साइओटो (Scioto) तथा ओलेंटैंगी (Olentangy) नदियों के किनारे फैला हुआ है. इसकी यह भौगोलिक स्थिति इसे व्यापार और परिवहन का एक प्रमुख केंद्र बनाती है.

कोलंबस की स्थापना अमेरिका के विस्तार काल के दौरान हुई थी. यह शहर 1816 में ओहायो की राजधानी बना. धीरे-धीरे यह एक प्रशासनिक और शैक्षणिक केंद्र के रूप में विकसित हुआ. अमेरिका के गृहयुद्ध और औद्योगीकरण काल में इसने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

कोलंबस सिटी एक विविध अर्थव्यवस्था वाला शहर है. यहां पर वित्त, बीमा, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, लॉजिस्टिक्स और प्रौद्योगिकी से जुड़े अनेक उद्योग हैं. यह शहर हॉन्डा, जैपी मॉर्गन चेस, बाथ एंड बॉडी वर्क्स, और नेशनवाइड इंश्योरेंस जैसी कई बड़ी कंपनियों का गढ़ है.

कोलंबस अमेरिका की सबसे बड़ी सार्वजनिक यूनिवर्सिटी में से एक ओहायो स्टेट यूनिवर्सिटी (Ohio State University) का घर है. यह विश्वविद्यालय विज्ञान, खेल, चिकित्सा और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अत्यंत प्रतिष्ठित है.

कोलंबस सिटी कला, संगीत और खेल की दुनिया में भी प्रसिद्ध है. यहां पर कोलंबस म्यूज़ियम ऑफ आर्ट, साइंस एंड इंडस्ट्री सेंटर, और कोलंबस जू एंड एक्वेरियम जैसे दर्शनीय स्थल हैं. साथ ही, यहां की मिश्रित आबादी और विविधतापूर्ण संस्कृति इसे एक जीवंत और स्वागतशील शहर बनाती है.

और पढ़ें
Advertisement
Advertisement