चिन्मयी त्रिपाठी एक गायिका-गीतकार और संगीतकार हैं. संगीत के माध्यम से महान कविताओं को लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से, उन्होंने हिंदी कविता के शास्त्रीय प्रतीकों जैसे निराला, महादेवी वर्मा, शिवमंगल सिंह 'सुमन', रामधारी सिंह 'दिनकर' के साथ-साथ विनोद कुमार शुक्ल, शैली, अनामिका और सर्वेश्वर दयाल सक्सेना जैसे समकालीन कवियों के साथ-साथ मीरा और कबीर की कालजयी रचनाओं पर आधारित गीतों और वीडियो की एक सीरीज तैयार की है.