चरणजीत सिंह, पूर्व हॉकी खिलाड़ी
चरणजीत सिंह (Charanjit Singh) एक भारतीय फील्ड हॉकी खिलाड़ी थे ( Former Field Hockey Player). वह 1964 टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के कप्तान थे (Captain of the Gold Medal Winning Team at 1964 Tokyo Olympics). गोल्ड मेडल मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को शिकस्त दी थी. चार साल पहले, 1960 में भारतीय टीम ने रोम ओलंपिक में रजत पदक जीता था (Silver Medal at 1960 Rome Olympics). वह इस टीम के भी सदस्य थे, लेकिन चोट के कारण पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल नहीं खेल सके जो भारत एक गोल से हार गया था. वह 1962 के एशियाई खेलों में रजत पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के सदस्य भी थे (Silver Medal at 1962 Asian Games).
चरणजीत सिंह का जन्म 3 फरवरी 1931 को मैरी, हिमाचल प्रदेश में हुआ था (Charanjit Singh Age). उन्होंने स्कूली शिक्षा देहरादून के कर्नल ब्राउन कैम्ब्रिज स्कूल से हासिल की और आगे की पढ़ाई पंजाब यूनिवर्सिटी से की (Charanjit Singh Age). चरणजीत की पत्नी का 12 वर्ष पहले निधन हो गया था (Charanjit Singh Wife). उनके परिवार में दो बेटे और एक बेटी है. उनका बड़ा बेटा कनाडा में डॉक्टर है और छोटा बेटा उनके साथ था. उनकी बेटी विवाह के बाद से दिल्ली में रहती है (Charanjit Singh Children).
अंतरराष्ट्रीय हॉकी से संन्यास लेने के बाद वह शिमला में हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी में शारीरिक शिक्षा विभाग के निदेशक भी रहे. पांच साल पहले भी चरणजीत सिंह को स्ट्रोक हुआ था और तब से वह लकवाग्रस्त थे. 27 जनवरी 2022 को 90 वर्ष की आयु में ऊना स्थित घर पर दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया (Charanjit Singh Death).