scorecardresearch
 
Advertisement

बन टिक्की | मूवी

बन टिक्की | मूवी

बन टिक्की | मूवी

मनीष मल्होत्रा ​के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म 'बन टिक्की' (Bun Tikki) की शूटिंग शुरू हो चुकी है. इस फिल्म में जीनत अमान के साथ शबाना आजमी और अभय देओल भी होंगे. मनीष ने तीनों कलाकारों की एक तस्वीर शेयर की और साथ ही एक नोट भी शेयर किया जिसमें उन्होंने प्रोजेक्ट की जानकारी दी है. 

बन टिक्की का निर्देशन फराज़ आरिफ अंसारी करेंगे. ज्योति देशपांडे, दिनेश मल्होत्रा ​​और मरिजके डिसूजा मनीष मल्होत्रा ​​के स्टेज 5 प्रोडक्शंस के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण करेंगे.

और पढ़ें
Advertisement
Advertisement