scorecardresearch
 
Advertisement

बृजमोहन अग्रवाल

बृजमोहन अग्रवाल

बृजमोहन अग्रवाल

Politician

बृजमोहन अग्रवाल (Brijmohan Agrawal) भारतीय जनता पार्टी के एक नेता हैं. वह छत्तीसगढ़ सरकार में शिक्षा और संसदीय कार्य मंत्री हैं. वह 1990 से रायपुर दक्षिण (पहले रायपुर टाउन) के विधायक हैं. वह 2003 और 2005 के बीच राज्य के गृह मंत्री भी थे.

वह पहली बार 1990 में रायपुर टाउन निर्वाचन क्षेत्र से मध्य प्रदेश विधान सभा के लिए चुने गए और 1993 और 1998 में उसी निर्वाचन क्षेत्र से दोबारा से चुने गए. मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ के निर्माण के बाद, वह 2003 में उसी सीट से छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए चुने गए और गृह, जेल, संस्कृति और पर्यटन के कैबिनेट मंत्री बने. 

उन्हें 2005 में राजस्व, संस्कृति और पर्यटन, कानून और पुनर्वास का प्रभार दिया गया और 2006 में वन, खेल और युवा मामलों का अतिरिक्त प्रभार दिया गया. 2008 में, रायपुर टाउन सीट का पुनर्गठन हुआ और इसे 9 सीटों में विभाजित किया गया और अग्रवाल ने रायपुर शहर दक्षिण से चुनाव लड़ा और  65,686 के अंतर से जीते. वह दूसरे रमन सिंह के मंत्रालय में स्कूल शिक्षा, लोक निर्माण विभाग, संसदीय मामले, पर्यटन और बंदोबस्ती ट्रस्ट संस्कृति के कैबिनेट मंत्री बने. फिर, 2013 में उन्होंने रायपुर शहर दक्षिण सीट 34,799 के अंतर से जीती और रमन सिंह के तीसरे मंत्रालय में कृषि और जैव-प्रौद्योगिकी, पशुपालन, मछली पालन, जल संसाधन, सिंचाई, अयाकट और धार्मिक ट्रस्ट और बंदोबस्ती के कैबिनेट मंत्री बने. 2018 में वे रायपुर दक्षिण से 77,589 वोटों के साथ लगातार तीसरी बार विधानसभा पहुंचे और वर्तमान में इसी क्षेत्र से विधायक हैं.

और पढ़ें
Advertisement
Advertisement