scorecardresearch
 
Advertisement
  • Hindi News
  • Topic
  • भीमाशंकर मंदिर, महाराष्ट्र

भीमाशंकर मंदिर, महाराष्ट्र

भीमाशंकर मंदिर, महाराष्ट्र

भीमाशंकर मंदिर, महाराष्ट्र

भीमाशंकर मंदिर महाराष्ट्र (Bhimashankar Temple, Maharashtra) के पुणे जिले में सह्याद्रि पर्वत श्रृंखला में स्थित एक प्रसिद्ध और पवित्र हिंदू तीर्थ स्थल है. यह भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक माना जाता है, इसलिए इसका धार्मिक महत्व अत्यंत विशेष है. समुद्र तल से लगभग 3,250 फीट की ऊंचाई पर स्थित यह मंदिर न केवल श्रद्धालुओं बल्कि प्रकृति प्रेमियों को भी आकर्षित करता है.

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान शिव ने यहां त्रिपुरासुर वध के बाद विश्राम किया था और उनके पसीने से भीमा नदी का उद्गम हुआ. इसी कारण इस स्थान का नाम भीमाशंकर पड़ा. यह मंदिर नागर शैली की वास्तुकला का सुंदर उदाहरण है, जिसमें पत्थर की नक्काशी और प्राचीन संरचना देखने को मिलती है. गर्भगृह में स्थित शिवलिंग को ‘भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग’ कहा जाता है.

भीमाशंकर मंदिर चारों ओर से घने जंगलों से घिरा हुआ है और यह क्षेत्र भीमाशंकर वन्यजीव अभयारण्य का हिस्सा है. यहां दुर्लभ प्रजाति की विशाल गिलहरी (Indian Giant Squirrel) देखने को मिलती है. मंदिर परिसर में शांति और आध्यात्मिक ऊर्जा का अद्भुत अनुभव होता है.

श्रावण मास और महाशिवरात्रि के अवसर पर यहां लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं. उस समय मंदिर को विशेष रूप से सजाया जाता है और भव्य पूजा-अर्चना होती है. पुणे और मुंबई से सड़क मार्ग द्वारा यहां आसानी से पहुंचा जा सकता है.

और पढ़ें
Advertisement
Advertisement