जनरल अशोक राज सिग्देल (Ashok Raj Sigdel) वर्तमान में नेपाली सेना के चीफ ऑफ द आर्मी स्टाफ (COAS) हैं. उन्होंने यह पद 9 सितंबर 2024 को शपथ लेकर संभाला. वे इससे पहले इस पद पर रहे जनरल प्रभु राम शर्मा की जगह आए.
अशोक राज सिग्देल का जन्म 1 फरवरी 1967 को रुपन्देही जिले में हुआ. उन्होंने 1987 में नेपाली सेना में कमिशन लिया. सिग्देल ने अपनी पढ़ाई सेना कमांड और स्टाफ कॉलेज, शिवपुरी से पूरी की. इसके अलावा, उन्होंने चीन के नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी से भी स्नातक की डिग्री हासिल की.
उन्होंने भारत के आर्मी वॉर कॉलेज से उच्च प्रबंधन कोर्स और डिफेंस मैनेजमेंट कोर्स भी पूरा किया है. साथ ही, सिग्देल ने चीन के नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी से स्ट्रैटेजिक स्टडीज में मास्टर्स की डिग्री ली और त्रिभुवन विश्वविद्यालय से भी एमए की डिग्री प्राप्त की.
नरल सिग्देल की पत्नी का नाम नीता सिग्देल है और उनका एक बेटा है. अब वे नेपाली सेना के सबसे बड़े अधिकारी के रूप में देश की सेवा कर रहे हैं.