पूर्व केंद्रीय मंत्री पुष्पति अशोक गजपति राजू (Ashok Gajapathi Raju) को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने 14 जुलाई 2025 को गोवा का राज्यपाल (Goa Governor) नियुक्त किया. वह केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री समेत आंध्र प्रदेश और केंद्र दोनों में कई अहम पदों पर रहे हैं. वे भारतीय राजनीति में एक वरिष्ठ और अनुभवी चेहरा हैं और कई वर्षों तक संसद सदस्य भी रह चुके हैं.
पुषपति अशोक गजपति राजू का जन्म 26 जून 1951 को मद्रास में हुआ था. वे आंध्र प्रदेश के प्रतिष्ठित पुशप ('पुसपती') राजघराने से ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने स्किंडिया स्कूल, ग्वालियर और हैदराबाद पब्लिक स्कूल से शिक्षा हासिल की है.