scorecardresearch
 
Advertisement

अपूर्व असरानी

अपूर्व असरानी

अपूर्व असरानी

अपूर्वा असरानी (Apurva Asrani) एक भारतीय फिल्म निर्माता हैं. उन्होंने ह्यूमन राइट्स ड्रामा अलीगढ़ (2016), कोर्टरूम ड्रामा क्रिमिनल जस्टिस: बिहाइंड क्लोज्ड डोर्स (2020) लिखा है, फिल्म शाहिद (2013) को को-राइट और एडिट किया है. गैंगस्टर फिल्म सत्या (1998) और वेबसीरीज मेड इन हेवन (2019) को भी एडिट किया है.

वह सोनी म्यूजिक इंडिया के लिए तेरा मेरा प्यार (2005) म्यूजिक वीडियो के डायरेक्टर भी हैं.

अपूर्वा ने 2021 के डिज़्नी हॉटस्टार शो क्रिमिनल जस्टिस: बिहाइंड क्लोज्ड डोर्स से वेबसीरीज राइटिंग में डेब्यू किया. इस शो में पंकज त्रिपाठी, कीर्ति कुल्हारी, अनुप्रिया गोयनका और दीप्ति नवल ने काम किया था, जिसे शानदार रिव्यू मिले और डिज़्नी हॉटस्टार के लिए रिकॉर्ड व्यूअरशिप मिली.

अगस्त 2021 में, क्रिमिनल जस्टिस: बिहाइंड क्लोज्ड डोर्स सिंगापुर में कंटेंट एशिया अवॉर्ड्स में दक्षिण एशिया में 'बेस्ट ड्रामा सीरीज' जीतने वाली पहली भारतीय सीरीज बनी. इसके बाद अपूर्वा को 'बेस्ट अडैप्टेड स्क्रीनप्ले' के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड और फिल्म क्रिटिक्स गिल्ड द्वारा 'बेस्ट राइटिंग' के लिए क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया.

और पढ़ें
Advertisement
Advertisement