अपना दल (सोनेलाल) एक राज्य स्तरीय राजनीतिक दल है. अपना दल उत्तर प्रदेश के प्रमुख राजनीतिक दलों में से एक है. उत्तर प्रदेश विधानसभा में पार्टी के 13 विधायक हैं. विधायकों की संख्या के हिसाब से अपना दल उत्तर प्रदेश का तीसरा सबसे बड़ा राजनीतिक दल है (Apna Dal - Sonelal).
अपना दल उत्तर-पूर्व के राज्यों के अलावा गुजरात, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में भी अपनी पकड़ बढ़ा रहा है. पंजाब, राजस्थान, हरियाणा और उत्तराखंड में अपना दल की पकड़ मजबूत होती जा रही है और उसका संगठन तेजी से बढ़ रहा है.
अपना दल (सोनेलाल) अपना दल से अलग हुई पार्टी है, जिसकी स्थापना 1995 में 'सोनेलाल पटेल' ने की थी. जबकि अपना दल (सोनेलाल) की स्थापना 'जवाहर लाल पटेल' ने की थी, जो अपना दल के संस्थापक सदस्य भी थे और उन्हें अनुप्रिया पटेल का समर्थन प्राप्त था. .
अपना दल के विधायक विनय वर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता कमल किशोर को सरेआम धमकाते नजर आ रहे हैं. विधायक ने अधिकारी पर दलाली का अड्डा चलाने का आरोप लगाया. विनय वर्मा सिद्धार्थनगर की शोहरतगढ़ विधानसभा से विधायक हैं. बीते दिन वह अपने समर्थकों के साथ अचानक पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पहुंचे.