अंजना पर्चा (Anjana Parcha) आम आदमी पार्टी की सदस्य हैं. वो त्रिलोकपुरी के वार्ड नंबर 192 (ई-2/210) की पूर्व पार्षद रह चुकी हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 (Delhi Assembly Election 2025) में आप ने उन्हें त्रिलोकपुरी सीट से उम्मीदवार बनाया है.
अंजना ने साल 2000 में बी.ए. चौ.चरण सिंह विश्वविद्यालय से स्नातक किया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की मानें तो वे एक समाजिक कार्यकर्ता हैं. उनपर 08 अक्टूबर 2020 को एक आपराधिक मामला दर्ज किया गया था. उनकी कुल संपत्ति 65.2 लाख है. चल संपत्ति 65.2 लाख और देनदारी 3.4 लाख है