अनिल कुमार राजवंशी, मैकेनिकल इंजीनियर
अनिल कुमार राजवंशी (Anil Kumar Rajvanshi) एक भारतीय मैकेनिकल इंजीनियर हैं जो निंबकर कृषि अनुसंधान संस्थान (Director of NARI) के वर्तमान निदेशक हैं. इस पद को ग्रहण करने से पहले उन्होंने फ्लोरिडा विश्वविद्यालय में फेकल्टी (University of Florida) . के रूप में कार्य किया. डॉ राजवंशी को अक्षय ऊर्जा अनुसंधान, ग्रामीण और सतत विकास में 35 से अधिक वर्षों का अनुभव है. उनके पास 150 से अधिक प्रकाशन और 7 पेटेंट का क्रेडिट है. इन्हें 2022 में भारत सरकार द्वारा तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है. (Padma Bhushan).
सौर ऊर्जा और ग्रामीण विकास कार्य के लिए डॉ राजवंशी को सोलर हॉल ऑफ फेम (Solar Hall of Fame ) में 1998 में शामिल किया गया है. उन्हें 2001 में जमनालाल बजाज पुरस्कार (Jamnalal Bajaj Award), 2002 में फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) पुरस्कार और 2004 में आकाशवाणी श्रेणी में एनर्जी ग्लोब अवार्ड (Globe Award) मिला है. 2009 में उन्हें सस्टेनेबिलिटी रिसर्च के लिए ग्लोब अवार्ड मिला और 2014 में वे फ्लोरिडा विश्वविद्यालय से विशिष्ट पूर्व छात्र पुरस्कार प्राप्त करने वाले पहले भारतीय बने. हाल ही में उन्हें भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर के उल्लेखनीय पूर्व छात्रों में से एक के रूप में सूचीबद्ध किया गया है (Anil Kumar Rajvanshi Awards).
अनिल कुमार राजवंशी 1 सितंबर 1950 को लखनऊ में हुआ था (Anil Kumar Rajvanshi Date of Birth). अनिल ने 1966 में इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट सेंट फ्रांसिस कॉलेज, लखनऊ से शिक्षा प्राप्त की. साल 1972 में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर से स्नातक की डिग्री हासिल की फिर 1974 में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर से मास्टर डिग्री ली और 1979 में अमेरिका के फ्लोरिडा विश्वविद्यालय से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डॉक्टरेट की उपाधि हासिल की है (Anil Kumar Rajvanshi Education).