टीवी सीरियल 'पंड्या स्टोर' में रावी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस एलिस कौशिक (Alice Kaushik) भी 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में हिस्सा ले रही हैं. दिल्ली में पैदा हुईं एलिस ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी. इसके बाद उन्होंने सीरियल 'सूर्यपुत्र कर्ण', 'कहां हम कहां तुम' में भी काम किया. खबरों की माने तो एलिस अपने को-स्टार कंवर ढिल्लों के साथ रिलेशनशिप में हैं.
एक्टर कंवर ढिल्लों ने अपने और एलिस कौशिक के ब्रेकअप की अफवाहों पर नाराजगी जाहिर की है. साथ ही उन्होंने ये भी क्लियर कर दिया कि दोनों का ब्रेकअप नहीं हुआ है.
एलिस कंवर ढिल्लों संग रिलेशनशिप में है. एक्ट्रेस के घर में रहते कंवर ने कहा था कि वो एलिस से शादी नहीं करने वाले हैं, उन्होंने उन्हें प्रपोज नहीं किया है.
पांड्या स्टोर फेम एलिस कौशिक ने बिग बॉस 18 में खुलासा किया था कि वो एक्टर कंवर ढिल्लों को डेट कर रही हैं, और उन्होंने एक्टर ने उन्हें सीधा शादी से ही अप्रोच किया था.