अजय भट्ट, राजनेता
अजय भट्ट (Ajay Bhatt) एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के मंत्रालय में रक्षा और पर्यटन राज्य मंत्री के रूप में कार्यरत हैं (Minister of State for Defence and Tourism). वह नैनीताल-उधम सिंह नगर से सांसद भी हैं. अजय भट्ट उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष थे (BJP Leader). उन्होंने 2019 के आम चुनावों में नैनीताल-उधम सिंह नगर निर्वाचन क्षेत्र में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत (Harish Rawat) को 3,39,096 मतों के भारी अंतर से हराया था.
इनका जन्म 1 मई 1961 को रानीखेत, उत्तराखंड राज्य में हुआ था (Ajay Bhatt date of Birth). उनको पिता कमलापति भट्ट और मां तुलसी देवी भट्ट हैं (Family). अजय भट्ट ने बीए, एलएलबी डिग्री हासिल की है (Education). उनकी शादी 1986 में पुष्पा भट्ट से की. उनके 4 बच्चे है, 1 बेटा और 3 बेटियां. पेशे से अजय एक वकील हैं (Wife and Children).
उन्होंने 2017 में राज्य चुनावों से पहले उत्तराखंड विधानसभा में विपक्ष के नेता के रूप में कार्य किया है. वे एक मंत्री के रूप में उत्तराखंड सरकार में कई विभागों को संभाल चुके हैं. उन्हें उत्तराखंड के सबसे वरिष्ठ भाजपा नेताओं में से एक माना जाता है. उन्होंने रानीखेत विधानसभा से विधायक के रूप में भी काम किया है. उनका एक भतीजा, लीलाधर भट्ट है जो कांग्रेस में उनके विपरीत है और उनके दूसरे भतीजे तरुण भट्ट भी अजय भट्ट का समर्थन करते हैं (Ajay Bhatt Political Career).
उनका ऑफिशियल ट्विटर हैंडल @AjaybhattBJP4UK है.