scorecardresearch
 
Advertisement

ऐश्वर्या बाबू

ऐश्वर्या बाबू

ऐश्वर्या बाबू

ऐश्वर्या बाबू

ऐश्वर्या बाबू (Aishwarya Babu) भारतीय ट्रिपल जंपर एथलीट हैं. कर्नाटक की एथलीट ऐश्वर्या बाबू के लिए नेशनल इंटर-स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप लंबी कूद में भारत के लिए दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था. चेन्नई में चल रही इस इंटर-स्टेट चैंपियनशिप (National Inter-State Senior Athletics Championship) में उन्होंने ट्रिपल जंप इवेंट में सबसे लंबी कूद लगाई और 11 साल पुराना राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ दिया. इस चैंपियनशिप में बाबू ने गोल्ड मेडल जिता (Aishwarya Babu Won Gold Medal) .

ऐश्वर्या ने इससे पहले लंबी कूद के क्वालिफिकेशन दौर में 6.73 मीटर की कूद लगायी. यह किसी भी भारतीय महिला खिलाड़ी का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रयास था (Aishwarya Babu Best Long Jump) . ऐश्वर्या के कोच बीपी अयप्पा हैं (Aishwarya Babu Coach).

इंग्लैंड के बर्मिंघम में 28 जुलाई से आयोजित होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 से ट्रिपल जंपर ऐश्वर्या बाबू (Aishwarya Babu out from Commonwealth Games 2022) डोप टेस्ट में फेल हो गई. वह प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन के दोषी पाई गई हैं (Aishwarya Babu Fail in Dope Test). जिसके बाद दोनों को कॉमनवेल्थ गेम्स से बाहर कर दिया गया. डोप टेस्ट एक तरह से शरीर की जांच होती है. इस टेस्ट से हर सभी खिलाड़ियों को गुजरना पड़ता है. 

ऐश्वर्या बाबू का जन्म 15 जून 1997 को कर्नाटक में हुआ था (Aishwarya Babu Age). इनके पिता एक सरकारी कर्मचारी हैं और मां गृहणी हैं (Aishwarya Babu Parents). बाबू ने मैंगलोर यूनिवर्सिटी से पढाई की है (Aishwarya Babu Education). उनकी शादी नंदन कुमार सा हुई है जो गवर्नर ऑफिस में कार्यरत हैं (Aishwarya Babu Husband).  

और पढ़ें
Advertisement
Advertisement