scorecardresearch
 
Advertisement
  • Hindi News
  • Topic
  • एयर फोर्स अकादमी | एएफए

एयर फोर्स अकादमी | एएफए

एयर फोर्स अकादमी | एएफए

एयर फोर्स अकादमी | एएफए

भारतीय वायु सेना अकादमी (Air Force Academy - AFA) भारत में वायु सेना के अधिकारियों को प्रशिक्षण देने का सबसे प्रमुख संस्थान है. यह अकादमी तेलंगाना राज्य के डुंडीगुल (हैदराबाद के पास) में स्थित है. इसकी स्थापना 11 अक्टूबर 1969 को हुई थी, और इसे 1971 में पूरी तरह से कार्यशील बना दिया गया.

Air Force Academy का मुख्य उद्देश्य भावी वायु सैनिकों को शारीरिक, मानसिक और व्यावसायिक रूप से प्रशिक्षित करना है ताकि वे भारत की हवाई सीमाओं की सुरक्षा कर सकें.

यहां फ्लाइंग ट्रेनिंग, टेक्निकल ट्रेनिंग, ग्राउंड ड्यूटी ट्रेनिंग, फिजिकल ट्रेनिंग, एकेडमिक एजुकेशन जिसमें सैन्य इतिहास, रणनीति, नेतृत्व कौशल और नैतिकता पर आधारित शिक्षा भी दी जाती है.

Air Force Academy में दाखिला पाने के लिए UPSC द्वारा आयोजित NDA (National Defence Academy) या CDS (Combined Defence Services) परीक्षा पास करनी होती है. इसके बाद SSB इंटरव्यू, मेडिकल टेस्ट और मेरिट के आधार पर चयन होता है. AFA में पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी ट्रेनिंग लेती हैं.

Air Force Academy केवल एक ट्रेनिंग सेंटर नहीं, बल्कि एक ऐसी जगह है जहां देशभक्ति, अनुशासन और बलिदान की भावना गहराई से सिखाई जाती है. यहां से निकले अफसर कई युद्धों, राहत अभियानों और शांति मिशनों में अपनी वीरता का परिचय दे चुके हैं.

और पढ़ें
Advertisement
Advertisement