एंड्रिला शर्मा
एंड्रिला शर्मा (Aindrila Sharma) एक भारतीय अभिनेत्री थीं, जो बंगाली सिनेमा में अभिनय करती थीं (Bengali Actress). उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन शो 'झूमर' से की थी (Aindrila Sharma Debut in TV). उसके बाद, वह कई लोकप्रिय शो का हिस्सा रही थीं. वह कई ओटीटी परियोजनाओं का हिस्सा रही. 'जीबोन ज्योति', और 'और जियो काठी' में मुख्य अभिनेत्री की भूमिका में भी नजर आईं थी (Aindrila Sharma TV Sows).
कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से दो बार जंग जीत चुकी एंड्रिला शर्मा, हावड़ा के एक निजी अस्पताल में भर्ती थीं. 20 नवंबर 2022 को उनका निधन हो गया (Aindrila Sharma Died). उन्हें अचानक स्ट्रोक आया था, जिसके बाद ही उनके दिमाग में खून के थक्के जम गए थें. फिर अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों की टीम ने उनकी हालत गंभीर बताई थी (Aindrila Sharma Cancer).
कैंसर से दो बार ठीक होने काबद एंड्रिला ने अभिनय में भी वापसी की थी. लेकिन दोबरा उनकी तबीयत फिर से बिगड़ गई. एंड्रिला की शादी नहीं हुई थी, लेकिन वह सब्यसाची चौधरी के साथ रिश्ते में थीं. एंड्रिला के प्रेमी सब्यसाची चौधरी ने उनकी बीमारी में हमेशा उनके साथ रहे हैं (Aindrila Sharma Boy Friend).